बड़ा अजीब ओ गरीब है " इंसान "
जब भिक्षुक होता है तो दीन_भक्त होता है ,
जब दाता होता है तो दम्भी_भगवान् होता है
जब देनदार होता है तो हाथ जुड़े होते है
जब लेनदार होता है तो गजब मगरूर होता है
बड़ा अजीब होता है ये इंसान
जब हलाल होता है तो हाथ उठा के " या_ख़ुदा रहम " कहता है ,
हलाल करता है " या_ख़ुदा तेरी मर्जी " के साथ गर्दन उड़ा देता है
जब तमाशाई होता है तो खुदा के पास होता है
जब तमाशबीन होता है तो खुद ख़ुदा होता है
Om pranam
No comments:
Post a Comment