Tuesday, 22 April 2014

मैं इक लेखक और कवि हूँ !! / and, I am The writer I am The Poet !

पृकृति मेरी हो स्वतंत्र 
अभ्व्यक्ति का अधिकार 
अस्तित्व मेरा विकसित 
बन तरंगित लिखे भाव 

भाव यदि आज्ञा मांगे !

ह्रदय यदि जकड जाये !
हस्त_बंध रचना युक्त
कैसा लेखक और कवि

जब भी ह्रदय भरभर जाये
लिखे तुझ तक न पहुंचाऊ
प्रिये ! कैसे स्वतंत्र कहलाऊं
मैं इक लेखक और कवि हूँ !!


Photo: पृकृति  मेरी हो  स्वतंत्र 
अभ्व्यक्ति का अधिकार 
अस्तित्व मेरा विकसित   
बन  तरंगित लिखे भाव 

भाव यदि आज्ञा मांगे !
ह्रदय यदि जकड जाये !
हस्त_बंध रचना युक्त 
कैसा लेखक और कवि

जब भी ह्रदय भरभर जाये 
लिखे तुझ तक न  पहुंचाऊ  
प्रिये ! कैसे स्वतंत्र कहलाऊं
मैं इक लेखक और कवि हूँ !!

Om Om Om

may i have independent nature 
with authority of free expression 
according developed personality 
should  write well in right Surges
if emotions ask for permission 
heart get tight knot of thin rope
creation mixed with boundaries 
of what sort  writer  and the  poet !

whenever emotions ask to flood 
if i can’t deliver proper to thou 
love ! how i call ever myself free 
and, I am The writer I am The Poet !

No comments:

Post a Comment