Monday, 7 April 2014

अंधेरी गुफाओं में लपटों का उत्सव







वो तुम ही तो थे 
जिसने अपनी ही आग में 
जलकर रोशन होने के 
अभिनव सूत्र दिए...
तब से ही 
उस अंधेरी गुफा में 
संभावनाओ की आग धधक उठी
अंधेरी गुफाओं में 
लपटों का उत्सव जारी है

अंधेरी गुफाओं में लपटों का उत्सव



lata 

No comments:

Post a Comment