ज़माने की न कहा करो जब तलक पास रहो
गुफ्तगु अपनी किया करो औ मेरी सुना करो !
लोग तो कैसे भी जी लेते है, जी लेंगे तेरे बिन
हमारी बात और है हमने तो मोहब्बत की है !
वख्त वो भी था बंद मुठी से फिसल बहता गया
मिजाज को इसके बहता दरिया कहते है लोग !
नब्ज जिंदगी की पकड़ सको तो, हाकिम बनो
कमोबेश तो जाहिल भी जिंदगी गुजार ही लेते है !
अलग अलग टुकड़ो में इनकी बयानी न समझ
एक एक शेर को एक माला में हम पिरोये बैठे है !
© All rights reserved
No comments:
Post a Comment