सुगंध उडी,फूल कहीं खिला होगा
हर फूल में सुगंध हो जरुरी नहीं !
प्रेम से सम्बन्ध तो बन सकते है
सम्बन्धो में प्रेम हो जरुरी नहीं !
जिम्मेदारी से प्यार हो सकता है
प्यार में जिम्मेदारी जरुरी नहीं !
जीवन है तो साँसे जरूर चलती है
हर सांस में जीवन हो जरुरी नहीं !
भाव से पूजन ध्यान हो सकता है
पूजन ध्यान में भाव जरुरी नहीं !
सफलता शामिल हासिली के साथ
हासिल सफलता से हो जरुरी नहीं!
होश आने से पहले , बेहोश तो हैं ही
हर बेहोश होश में आये जरुरी नहीं !
No comments:
Post a Comment