Tuesday, 2 September 2014

और बात है




खिले फूल देखना एकबात माली बन जाना और बात है

सौंदर्यप्रशंसा एकबात उसे दिल में उतारना और बात है

दुष्कर कहना एकबात उदाहरण बन जाना और बात है

जीवन जीना एक बात है उस को जी जाना और बात है

बाते करना एक बात है,  उनको  पी  जाना और बात है

सागर में तैरना एक बात डूब के निकलना और बात है

कहना नहीं,कहकह थकना नहीं,जी के पार हो जाना है

सुनते रहना  एक बात है  जब्त कर लेना और  बात है


No comments:

Post a Comment