जानना है...कौन किससे है
किसको किसकी जरुरत है!
कौन किसके वास्तेअजीज
कौन मोहताज हो गरीब है
कुछ है सवालजवाब खुदसे
प्रकर्ति की जरुरत किसको
सूरज की रौशनी जल वायु
फूल वृक्ष पक्षी नदी समंदर
जीवन की जरुरत किसको
नफरत के भाव उपजे कहाँ
मित्रता की जरुरत किसको
पालतू कौन? मित्र कौन है?
जो हार नहीं माना जंगली
हार मान पीड़ित मित्र हुआ
कौन राजनीती के जाल में
प्यार की जरुरत है किसको
कौन है जो मिटा रहा नित
अपने ही जीवन का आधार
कौन है ! जो नष्ट कर रहा
जला रहा अपने ही घर को
जिसके राग द्वेष में उलझ
प्रकृति जन्म दे ; शर्मिदा है
उन्नत उच्चकोटि आत्माएं
क्यूँ ? कैसे ? हुई शर्मिन्दा है
इंसानो में चुपके से दबे पांव
छुपा बैठा पट्टेदार कौन है ?
भूला जो अपने घर का रस्ता
आखिर ! पहरेदार वो कौन है ?
No comments:
Post a Comment