वास्तविक योगी सरलतम फूल
योग सरलतम योगशाला जीवन
पाना कुछ यूँ की सब खो डालना
सोना यूँ की योगी ज्यूँ जाग उठा
उठो यूँ बेगाना सब पहचाना नहीं
खाना यूँ की निवाला आखिरी है
सांस एक एक लेना यु धीरे धीरे
जीवन शक्ति ये इस जीवन की
प्रेम यूँ करो पहले खुद से महको
फिर महका दो सारे गुलशन को
मिलना यूँ की जैसे एक जान हो
रहो जब तक जियो प्रेम के लिए
छोड़ चल देना जैसे पहचान नहीं
© All Rights Reserved
No comments:
Post a Comment