हुनरदार है हम बेशुमार अक्ल रखते है
उम्र कम तो क्या तजुर्बा बेहिसाब रखते है !!
न समझो की हमको जीने का शऊर नहीं
बहुत कुछ समझते है और पहचान रखते है !!
मालूम बहुत ओ जानने का अरमान भी
बस भूलने का हुनर, याददाश्त कम रखते है !!
कुछ भी सिखा यूँ बज्म से उठ न पाओगे
पिछला वो पाठ अब तलक याद करके बैठे है !!
ऐे " दोस्त " जरा उनके मिजाज तो देखिये
कैसे - कैसे ख्याल लोग कैफियत के लिए बैठे है !!
© All rights reserved
Happy Feet 24 * 7
No comments:
Post a Comment