Friday 3 April 2015

योगी का योग


छाये घन व्योम प्रचंड तमस के आलिंगन में
चमकती तड़ित रेख लहरा के खो जाती 
उसकी गंभीर सघन गर्जन आवाज़ धरा की 
दारुण ख़ामोशी पलभर को देती है चीर!
.
सकल अँधेरे में टिमटिम तारे मद्धिम शांत 
ज्यूँ ऋषि कुल संयम का परिचय देते 
प्रेमगीत गाते धरा पे कुसुमित पल्लव उपवन 
कहता जाता पंक में जीता पंकज-कुल !
.
चक्रवात सदृश उर्जाये अनेक चक्करों में बंधी 
कहती या गति हो तुम अथवा मिटटी
तपस नहीं नाम आकार उपाधि सम्मान कोई 
जीवन-पथ पे संयम ही योगी का योग !

No comments:

Post a Comment