कह कह के किञ्चित न कहा गया
अधूरापन भाव का
.
लिख लिख रंचमात्र न लिखा गया
अधूरापन लेखनी का
.
भाव अभिव्यक्त अनभिव्यक्त
वह काव्य कवि का
.
पूर्ण संगीत जो सुरों में सदैव अपूर्ण
रचना संगीतकार की
.
चित्र अथक प्रयासयुक्त रेखाविहीन
बेरंग रंग चित्रकार के
.
वाक्चातुर्य गुरुग्रंथों में बंध सांकेतिक
निःशब्द हुए मर्म छू के
अधूरापन भाव का
.
लिख लिख रंचमात्र न लिखा गया
अधूरापन लेखनी का
.
भाव अभिव्यक्त अनभिव्यक्त
वह काव्य कवि का
.
पूर्ण संगीत जो सुरों में सदैव अपूर्ण
रचना संगीतकार की
.
चित्र अथक प्रयासयुक्त रेखाविहीन
बेरंग रंग चित्रकार के
.
वाक्चातुर्य गुरुग्रंथों में बंध सांकेतिक
निःशब्द हुए मर्म छू के
No comments:
Post a Comment