Dear Soul ,
प्रिय आत्मा ,
At last, despite of many mental struggle
you can not able to come out from mind
आखिरकार, मस्तिष्क के अथक प्रयासों के बाद
मस्तिष्क से बाहर " तुम " आज भी न आ सके
before mind says world is my ownership
now it mind says ownership is my world
पहले कहते नहीं थकते थे संसार मेरे अधीन है
अब कहते हो, आध्यात्मिक के अधीन संसार है
the time mind involved forcefully said i'm
now mind says smartly One ALL to me
(understand play)
वो समय दिमाग शामिल था कि सिर्फ " मै हूँ "
अब यही कहता है सब कुछ.. " मुझमे ".. ही है ,
(खेल समझो)
now mind says smartly One ALL to me
(understand play)
वो समय दिमाग शामिल था कि सिर्फ " मै हूँ "
अब यही कहता है सब कुछ.. " मुझमे ".. ही है ,
(खेल समझो)
listen whisper of Maa, the roar of father
they saying to BE ONE you busy to play
मौन हो सुनो फुसफुसाती माँ और गरजते पिता
कहते अब तो " एक " हो जा, क्यूँ खेल में खोया
come out..come out from all mental web
here is only "One" , neither you or me
बाहर आजा..बाहर आजा सभी बुद्धि जालो से
यहाँ सिर्फ "एक " है, तुम और मैं भी दो नहीं
no emotional ready drama self or others
against of all tatva play, you need to rest
भावनात्मक खेल नहीं अपने या दुसरो के लिए
सभी तात्विक खेलों से अलग तुम्हे आराम चाहिए
emotion are expression, still body works
come out..come out,my dear be witness
भावनात्मक प्रदर्शन जारी शरीर का उपयोग जारी
बाहर आ जाओ , बाहर आ जाओ प्रिय साक्षी बनो
sensitivity done job, as last weapon tool
now time is one step come-up to see ALL
संवेदना ने आखिरी शस्त्रसाधनरूप काम कर दिया
बस एक कदम ऊपर, देख खेलते समस्त भावों को
after long walk, the only last leap you have
don't feel tired , the very precious moment
इतनी लम्बी यात्रा के बाद बस एक कदम छलांग ,
थकना मत इस क्षण ,ये क्षण अत्यधिक मूल्यवान
ॐ
Om
No comments:
Post a Comment