इसे अनुभव कहो या जीवन का फलसफा
असंतुलित पलडे प्रयासरत संतुलन को
आंतरिक कम्पन से जूझते संतुलित पलड़े
ठीक मध्य में कांपता थरथराता सा कांटा
परम मौनी काँटा कभी कुछ बोला ही नहीं
आंदोलन ही उसके असंतुलन संकेत देता
संघर्षयुक्त प्रयासरत वांछित संतुलन को
अथक परिश्रम मध्य में रुकने को इक्छुक
किन्तु मध्य में ठहरा कांटा ही संतुलन नहीं
इस पार उस पार का झुकाव भी संतुलन है
झुका नीचे जो वजनी था हल्का ऊपर गया
स्वेक्छिक कार्मिक बोझ बोध से बैठ गया
कहता रहा नहीं राजी एक भी वजन देने को
तुम बढ़ा लो अपने में अपना कार्मिक वजन
हास्ययुक्त अजब दास्ताँ कांटे के साझे की
बिन साझा कांटे से बँधी विवादित सुस्थता
जारी है संतुलन के विभिन्न क्रम महीन का
जो थोड़ा इधर कभी औ कभी थोड़ा उधर हुआ
अपना तराजू पलड़ों का अपनाअपना संतुलन
एकही तराजू के दो पलड़ों में मिलाप हुआ नहीं
अपना पलड़ा, अपना संतुलन, कांटें का साझा
वाद से पल्ला झाडा यूँ पलड़े ने किया साझा
संतुलन सुन्दर एक बना काजी बोझ से राजी
इक ऊपर उठ चला भारविहीन बन हवा केसंग
सम्भलना ! कोई भी धारणा बनाने से पहले
क्यूँ की एक जैसा तराजू संसार में दूजा नहीं
स्वयं का साक्षी भाव बना मध्य में ठहर स्वयं
स्वयं में देखो स्वयं को जान वहीं ठहर जाओ
No comments:
Post a Comment