Tuesday, 1 July 2014

उसकी मेहरबानी





गिला कभी खुद से कभी मालिक से ताउम्र करते रहे 
उसकी मेहरबानियों का मसला समझ आना चाहिए





तैरना सीख लिया तब जा के ये समझ आया यारा
तैरने का लुत्फ़ उठाना है तो पानी भी गहरा चाहिए





समंदर में तैरने के बाद ही तो सीखा तैराकी का हुनर
रेत् के टीलों में फंसे,कहीं माहिर तैराक हुआ करते है !




बंद पिंजरों में क्या सीखेंगे वो ऊँचे उड़ने की उस्तादी
ऊंचाईयों को छूना है तो आसमान खुला होना चाहिए




इकठा सीखा दिया तजुर्बे से उसने उड़ना दौड़ना तैरना
सीखना कहे अपना हुनर या सिखाना मेहरबानी कहिये 


©, All Rights Reserved.

No comments:

Post a Comment