Painting curtsy by Artist Khusro Subzwari https://www.facebook.com/artistpainterkhusro.subzwari
बाल्य से वृद्ध तक फैले हुए है
यात्रा के अनगिनत सिलसिले
हर घेरे पे घूमते चक्कर काटते
होतेहुए युवा, युवा से प्रौढ़ होते
फिर वृद्ध, वृद्ध व्यतीत होते
खेलते झगड़ते फिर मेल करते
सम्बन्ध परिवार पड़ोस समाज
मानसिकता अंतर्द्वद्व अधीन
ये घेरा-यात्रा पूर्ण होती स्वयंसे
बारबार यही दोहराती मिलती
सच है 'यथा दृष्टि तथा सृष्टि'
No comments:
Post a Comment