सच और झूठ की इस लड़ाई में
हास्यास्पद ये तथ्य उजागर हुआ
झूठ और झूठ, कभी नहीं लड़ते
झूठ को 'सच' से लड़ना ही नहीं
बेचारा डराभुता बिल में रहता है
छुपके चुप रह के काम करता है
ये तो 'दो सच' ही है, खूबसूरत से-
जिनके बीच झुठ की जंग जारी है
भू में कंपन, पर्वत आग उगलते है
बीच चूहे सा झूठ यदि आता भी है
सच के शेर फूंक मार उड़ा देते है
फिर आपस में द्वंद्व करने लगते है
जब लड़ते दोनो दो सच के पक्ष ही
इनमें हारा, झूठ का हक़दार होता
जीता हुआ सच का हार पहनता है
अक्सर इन दो 'सच' की ज्वाला में
इतनी भीषण लपटें सुलग उठती है
विध्वंस तबाही से इंसानियत रोती है
हास्यास्पद ये तथ्य उजागर हुआ
झूठ और झूठ, कभी नहीं लड़ते
झूठ को 'सच' से लड़ना ही नहीं
बेचारा डराभुता बिल में रहता है
छुपके चुप रह के काम करता है
ये तो 'दो सच' ही है, खूबसूरत से-
जिनके बीच झुठ की जंग जारी है
भू में कंपन, पर्वत आग उगलते है
बीच चूहे सा झूठ यदि आता भी है
सच के शेर फूंक मार उड़ा देते है
फिर आपस में द्वंद्व करने लगते है
जब लड़ते दोनो दो सच के पक्ष ही
इनमें हारा, झूठ का हक़दार होता
जीता हुआ सच का हार पहनता है
अक्सर इन दो 'सच' की ज्वाला में
इतनी भीषण लपटें सुलग उठती है
विध्वंस तबाही से इंसानियत रोती है
This is a language Hindi again described the world reality of fight between two truths, Lie have no strengths to fight as strong as truth can fight. It is definitely truth get divided into two parts and both are equally strong. so that they fight till the end without feel guilty. because both truths are complete and stubborn.
In Hinduism there is a wise Vedic chant " Poornamda - Poornamdiam - poornatpoornamudachayte - poornasya poornmaday- poornmevavshishyate . Om shantih shantih shantih
(when truth get split via political- political and political-religious minds and political-social minds, The shanti - chant is the only prayer left for Earth)
It is so relevant even when truth get split by any reason it not set with peace. It engages in an existential fight with another truth. amazing !!
Enjoy reading !!
Enjoy reading !!
No comments:
Post a Comment