Friday, 12 January 2018

लतिका ! तू थोड़ा और चढ़ती


नन्ही ! बीज से अभी है चटकी 

प्रथम कोपल साथ ले,तू बढ़ती 

लतिका! तू तनिक और चढ़ती



डोर नाजुक जीवन की है तेरी 

एक एक कदम ही तू खिलती 

लतिका! तू तनिक और चढ़ती



इक पूर्ण खिले,तो नव जन्मती 

विकसित ये तभी दूजा जोड़ती 

लतिका! तू किंचितऔर चढ़ती



पतझड़ झरते, वसंत खिलाती

पुरातन त्याग, नूतन अपनाती 

लतिका तू तनिक और चढ़ती



जीवन की डोर संग तेरे उठती 

हर प्रस्फुटन को भरपूर जीती 

लतिका! तू तनिक और चढ़ती

लतिका! तू किंचितऔर चढ़ती

Lata 13/01/2018 12:30 pm
And poetry comes from the name which is given by parents unconsciously, Has own meaning its associated with karma, kneaded with born nature from birth to till death. .. think maybe this is an accurate meaning of Lata- as A creeper. anyway, I love to smell poetry as essence ... 

extension  as on 12 / 03/2018 8:40am


दिन चढ़ता, तू और विकसित होती 
गए दिन संग तू तनिक और पकती 
लतिका; तू किंचिदऔर बढ़ती 
enjoy reading!!

No comments:

Post a Comment