Monday, 29 May 2017

मनुहार - मानिनी का

राधेरानी बोली कान्हा से 
एक ही शर्त खेल में मेरी  
हारूँ! तो तेरी कहलाऊँ 
गर जीतूं तो तू मेरा  होवे

हाँ! माननि हूँ कान्हा
प्रेमाधिकारिणी हूँ मैं
बांसुरी मैं ही थामूंगी
फूंक,तुम ही डालोगे


Oh, I'm in proud ; Kaanha.
Bonafide-lover beloved I'm .
Only I will  Hold the Flute 
you would have to blow out


स्वर जन्मेंगे इसमें से
गुनगुनायेंगे होंठ मेरे
काठ की इस देह में
गीत, तुम ही डालोगे

Music will come out 
my lips will sing tune
On this wooden body
Song, you should Impart 

रक्ताभ होगा ये, पर
रंग सुर्ख तुम डालोगे
'ह्रदय' धड़केगा मेरा
प्राण, तुम ही डालोगे

It's getting Blood-Red 
you'll impart ruddy colour 
Heart will pulsate mine 
Life, you've to impregnate.


No comments:

Post a Comment