ॐ
पूर्णमदः पूर्णमिदं
पूर्णात्पुर्णमुदच्यते
पूर्णश्य पूर्णमादाय
पूर्णमेवावशिष्यते ॥
1- दिल और दिमाग
दो शख्सियत हावी
दोनों ही कलाकार
पूर्ण का संपूर्ण परिचय संघर्षपूर्ण है
2- एक वार करता है
दूजा दवा करता है
एक टुकड़े कर्ता है
ये जोड़ का कार्य गजब करता है
3-एक वानर प्रजाति
माला तोड़ता फिरे
गिरे मोती माल के
दूजा पीछे चुपके से पिरो जाता है
4-एक शातिर गजब है
आगे चालें चलता है
इक माहिर लेपन में
पीछे से लीपापोती करता जाता है
5-इन दोनों को निकाल
बाहर रखदो इक बार
डोर थाम हाथ देखो !
कठपुतली नृत्य कैसे होता जाता है
Om pranam
दो शख्सियत हावी
दोनों ही कलाकार
पूर्ण का संपूर्ण परिचय संघर्षपूर्ण है
2- एक वार करता है
दूजा दवा करता है
एक टुकड़े कर्ता है
ये जोड़ का कार्य गजब करता है
3-एक वानर प्रजाति
माला तोड़ता फिरे
गिरे मोती माल के
दूजा पीछे चुपके से पिरो जाता है
4-एक शातिर गजब है
आगे चालें चलता है
इक माहिर लेपन में
पीछे से लीपापोती करता जाता है
5-इन दोनों को निकाल
बाहर रखदो इक बार
डोर थाम हाथ देखो !
कठपुतली नृत्य कैसे होता जाता है
Om pranam
And summery / essence to friends of other language in english is :-
0- Top of top is Ved-vakya ( vaidik saying ) which indicate the completeness is vast as universe and as narrow as water drop / sand grain . and while moving in search of completeness gradually get left only completeness .
1- Among two complete entity within one body, each one is complete within self , one is heart (emotions) another is mind (logic) and Intro given by themselves is collisions reason of conflicts , nothing else .
2- One is attacking another is bandaging , one is given pieces and other is given joints to them .
3- One is alike monkey who break beads and other is threading on thread again .
4- One is clever who take leads in moves other is master in swipes .
5- Once you able to comes out of both , than viewer you may able to see with joy the dance of puppets
No comments:
Post a Comment