Thursday, 2 June 2016

इस एक पल में




इस एक पल में जिंदगी जीना अच्छा लगता है
इस एक पल में मर जाना , जीना सा लगता है
इस एक पल में खुद को खोना अच्छा लगता है
इस एक पल में खुद को पाना अच्छा लगता है
इस एक पल में सब भूल जाना अच्छा लगता है
इस एक पल में गीत गुनगुनाना अच्छा लगता है
इस एक पल में नयी धुन बनाना,अच्छा लगता है
इस एक पल में ठहरना/चलना, अच्छा लगता है
इस एक पल में इसको समझना,अच्छा लगता है
इस एक पल में 
नसमझ होनाभी,अच्छा लगता है
बिखरे हुए वजूद में सिमट के बैठे हुए सब इस कदर 
इस एक पल में बिखर सिमटना, अच्छा लगता है 
भीगी रेत् चलने में निशाँ मिट जाना,अच्छा लगता है
इस एक पल में इकइक पल पीनाअच्छा लगता है
इस एक पल में ये खेल,खेल जानाअच्छा लगता है
छाई घनी बदरी में यूँ छुपना चमकनाअच्छा लगता है 
इस नन्हें दिल में छुप्पछुप्पुवल् खेलअच्छा लगता है 
इस एक पल में कभी दुनियां भूले,अच्छा लगता है
इस एक पल में सारी दुनियाँ पाना,अच्छा लगता है
©Lata Tewari
03- 06-2016

No comments:

Post a Comment