आयतों मंत्रों के गीत है
ये आस्था का जमावड़ा नहीं !
जज्बे से भूल न करना ,
तमन्नाओं का सिलसिला है !
सर झुका दर पे यूँ नहीं ,
मुसीबतों से बेचैन हो गया है !
दो फूल चरणो पे चढ़े
ख़्वाहिशों के अम्बार लगे है !
झोली भरीं तो कतारें
वर्ना टूटे खँडहर कहलाओगे !
No comments:
Post a Comment