संकल्प में शक्ति दोनों में है
शक्ति का आह्वान दोनों में है
शक्ति का आह्वान दोनों में है
मौलिक फर्क नहीं पौरुष में
जीवन मरण चक्र दोनों में है
जीवन मरण चक्र दोनों में है
दोनों ही बौद्धिक श्रेष्ठ योद्धा
दोनों कर्तव्यपरायण नारायण
दोनों कर्तव्यपरायण नारायण
फिर फर्क क्या है आखिरकार
बिन्दु संवेदना मर्म पे रुक गया
बिन्दु संवेदना मर्म पे रुक गया
संवेदना के मध्य भाग पे दोनों
खड़े स्वेक्छिक दृढ़ता के साथ
खड़े स्वेक्छिक दृढ़ता के साथ
वो चला संवेदनहीनता के साथ
ये संवेदनशीलता का प्रेमी हुआ
ये संवेदनशीलता का प्रेमी हुआ
उसकी सोच में संसार-कुल था
इसकी सोच में नन्हा बिंदु मात्र
इसकी सोच में नन्हा बिंदु मात्र
वो शक्ति गरिमा प्रदर्शन में था
ये शक्ति गरिमा संयोजन में था
ये शक्ति गरिमा संयोजन में था
बस इतना ही शुरू का फर्क था
परिणामन्त क्या से क्या हो गया
परिणामन्त क्या से क्या हो गया
No comments:
Post a Comment