Wednesday 16 September 2015

तथास्तु



उसके  मुल्क का दस्तूर भी निराला है
सहज सरल प्रेमबद्ध , प्राण से भरपूर 


समझ के भी समझ कुछ आता नहीं है
कौड़ी का देन , तो कौड़ी का ठहरा लेन 


व्यापार व्यापारी का , खिलाडी का खेल
तथास्तु कहे प्रियतम चिरस्मित  साथ


खेलना है ! खेलो , कर्म चक्की है , दौड़ो
थक गए ! जितना लम्बा चाहो , सो लो 


जितने स्वप्न देखना चाहो; देख लो प्रिय
जागे,निश्चित मुझे ही पाओगे " तथास्तु ! " 

No comments:

Post a Comment