Friday, 9 May 2014

” and © All rights reserved ”


its funny , when i see claims
on the moving platform

© copyright to stand still .

skilled kiddush, when i see
in all among uncertainties

© copyright to fix permanent. 

its comedy , when i see
among all unpredictability

© copyrights Over predictions

its total Joy when i see
world is to live in very minute

© copyright to  hold infinite 

its feel hilarious i when see
as writer as poet as performer

© copyright to  100% In 00% stability

involved legal way ,when i see
trying to bound of changing moments

© copyright in highly changing scenarios

 
© All rights reserved

beautiful_Imaginations wonderful_realities

both runs equally throughout with me
beau
tiful_Imaginations wonderful_realities
sometime reality gives check to heart
sometimes imagination give push to life
sometimes hardship faces realities
sometimes Imaginations gives beauty
sometime stands with beauty of realities
sometime beauty lives with  imagination
sometimes realities do difficult to live
and imaginations gives space to breathe
what is right ! what is wrong ! above of all ,
my breaths says life is
to live in both ways
whatever ve have from nature with no waste
all are wonderful all are worthy to live in full


© All rights reserved

Tuesday, 6 May 2014

The weaver, A thread and The " viewer "

Weaver is busy on loom 
vertical weaving with long threads
than horizontal weaving
now pattern start to appear upon sheet
sudden the edge of tiny thread
feels pain of running here n there
and start thinking ...
who are behind my monkey runnings
do not know , some one is pushing me
getting tired and having no more wish to run
who are catalytic behind mine running ..

Weaver's Loom is vast as Glaxy
pattern embossed beautiful
for thread weaver is invisible
and runnings are painful
i am neither weaver nor thread
i am the "consciousness" of thread
which is able to see both of them
but thread is not agree with my view
he is not ready to listen mine

suggest leave all runnings applications
weaver is unaware about your pains
your pains are actually not pains
they are by product of unawareness of you .
eventually thread get aware about all
nothing great motive is behind loom
rotation is for no special cause
rotation is the nature of axis
happening for no cause
as thread is go far from axis
his rotational_dia get wider
as soon thread come to near axis
his dia get short
better to live near axis ..

perhaps only work for thread is
embossed with patterns on sheet
One and only purpose of thread
be the part of design .....
Cause and prose are minds work
ending and starting is human's life
that beauty is beyond expression
thou work is for "no cause"
sun is rising for no cause
flower is blooming for no cause
river is flowing for no cause
birds are chirping for no cause
than why thread is in Search for cause !





stop the mind ! stop the maund ! stop the runs....
all are 

beautiful pattern embossed of weavers sheet ... for no

cause , not for any happenings , not for any reasons 


ॐ ॐ ॐ

 © All rights reserved

चतुर सुजान माया मे लिप्त जीवात्मा का मनुहार

ऐसा भाव इस कविता मे है जिसमे परमात्मा का दिया सम्पूर्ण जीवन जीने के बाद भी, एक कसक सी रह गयी है जीवात्मा मे , और वो मनुहार कर रही है , अन्त समय मे . एक एक सांस के लिये याचना कर रही है जीवात्मा , अभी तो जीवन जिया ही नहीं और समाप्त हो चला , हे सखा ! थोड़ा वक्त और दे दो, जरा थोड़ा बाक़ी है उस इक्छा को भी पूरा कर लुं , फ़िर चलूँ तुम्हारे साथ , क्यूंकि भाव तो देह से ही तृप्त होंगे , अधूरी तृप्ति के साथ कैसे चलूँ ? 
जीवात्मा का मनुहार :
----------------------


अथाह सौंदर्य की स्वामिनी धरती , थोड़ा जी तो लुं 
तो चलूँ ....................................................

जरा ठहरो सखा , दिया जो ज़ी भर जरा देख तो लुं 
तो चलूँ ....................................................

एक एक मनके वाली साँसो को माला मे पिरो तो लुं 
तो चलूँ ....................................................

जरा ठहरो सखा , आसमान पे उङान भर तो लुं 
तो चलूँ ....................................................

यहाँ नीचे चतुर सुजान माया मे लिप्त अपनी अतृप्त इक्छाओं को कहने के बाद जीव सोचता है शायद ईश्वर भक्ति की बात करू , परमात्मा से प्रेम की बात करू , कहु की भक्ति अधूरी है , समाज सेवा की बात करूँ , कर्तव्यों की दुहाई दूँ ! तो ऐसे भी चालाकी से जीव अपनी बात कहता है ...........

कितना प्रेमभरा जगत मे थोड़ा स्नेह समेट तो लुं 
तो चलूँ ....................................................

जरा ठहरो सखा , लिया बहुत अब तनिक दे तो लुं 
तो चलूँ ....................................................

जरा ठहरो सखा , प्रेम तुझपे न्योछावर कर तो लूँ 
तो चलूँ ....................................................

जरा ठहरो सखा , वो ही गीत गा जरा झूम तो लुं 
तो चलूँ ....................................................


जरा ठहरो सखा , बाकी है बहुत कुछ देख तो लुं 
तो चलूँ ....................................................

कितना कुछ है बाकि करना कर्तव्यों को बीच मे छोड़ 
कैसे चलूँ ...................................................

थोड़ा ठहरो सखा ! थोड़े ठहरो सखा ! थोड़े ठहरो सखा ! 





पर परमात्मा सब जानते है , क्यों नहीं जो जीवन हाथ मे था ...... उसको जिया ? क्यों आज की कीमत नहीं समझी , हजारों जनम ऐसे ही ले चुकी जीवात्मा अँधकार मे ही सारा जीवन कौड़ी मोल चुकाने के बाद हर बार ऐसे ही अन्त समय मनुहार करती है। 


ॐ ॐ ॐ


 © All rights reserved

Sunday, 4 May 2014

Morning_Glory



the time is of  rising sun
wake up call is ” I ” to  " I "
the time is to blooming  of buds
the time fly high of chirping birds 
on a rhythm of my sweet heart beats 
the time is to ball dance with beloved -
till ; music is continue of  " The Musician  ” !
and ...till...the tune of Bamboo flute continues
!! Prayers !!
all become  Happy
all become healthy 
all become see the light 
none of face sorrow  ever 
Om  
Below Original text of Sanskrit)
सर्वे भवन्तु सुखिनः 

सर्वे सन्तु निरामया 

सर्वे भद्राणि पश्यन्तु 
मा कश्चित् दुःखभाग्भवेत् !!

 © All rights reserved

Saturday, 3 May 2014

महारास : कुछ वख्त निकला अपने लिये तो ये जाना ...



कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

एक जिंदगी थी 
देखते  थे संसार 
दूजे की निगाहों से 
सब खुश, हम खुश 
एक भी उदास 
तो हम उदास 
न जाने क्यूँ ?
असमर्थता
असह्यता
अक्षमता 
का  नर्तन ....
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

जिंदगी है आज भी
अपनी निगाहों से 
उदासी भी है 
ख़ुशी भी है 
शब्द वो ही
भाव है बदले से 
पत्ता पत्ता बोलता है 
एक एक आँख 
कहती है कथा 
रूह मिलती है 
सीधा रूह से 
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

सोचा कई बार कि 
नाम क्या दूँ  !!
करुणा 
आभार 
दर्शन 
मिलन 
संज्ञानता 
हर बार की तरह 
इस बार भी 
सोचते ही सोचते 
शब्द  की रफ़्तार 
से भी तेज, उनके 
मायने बदल गये 
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

संगीत सिर्फ़
नाद नहीं
सरगम नहीं
वाद्यों पे  
बजते सुर_थाप 
थिरकते कदम 
रंग_बिखेरती 
रंगों मे लिपटी
कलम थामे 
उंगलिया ....
गीत संगीत
अनहद  भी है 
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

अनहद  ..
झरनो मे 
हवाओं मे 
बिखेरती खुशबुओं मे  
चहचहाहट मे 
आसमान पे बिखरे 
मौन  सितारों मे 
चाँद मे सूरज मे 
बिखरे  चहूँ  ओर 
रंगों मे 
मुस्कुराहटों मे 
आंसुओं मे 
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

दर्द सिर्फ़ वो नहीं
जो तन को दुखाये 
आंसू सिर्फ़ वो नहीं 
जो मन  दुखाये 
दर्द प्यास भी है 
रूहानी अहसास  है 
आंसू  से भी ऊपर 
नूर है उसी का
रिश्ता भुला हुआ सा
पल मे करीब ले आये 
उसी के ; ये दर्द और आंसू 
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

जो भी  जिये यहाँ 
जैसे भी जिये यहाँ 
जितना भी जिये 
कोई गुणा भाग नहीं 
उसी का दर्शन 
उसी की झलक 
ज्यादा मे  भी वो ही 
और  थोड़ा भी मिला
कहता रहा उसी की  
कहानी उसी की जबानी 
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

हर बार हम  रूबरू  हुए 
उसके ही नजारों  से 
हर बार  नजरें  फेर ली
ढूंढने  उसी को चल पड़े  
हर बार  जहाँ  हम रुके
वो रुका  साथ  हमारे , 
हमारे साथ ही चलता रहा 
उस राह पे 
हर बार 
दीप रौशन हुए 
हम कुछ और रौशन हुए 
उस राह पे 
हर बार 
कुछ फूल खिलते गये 
कुछ और महकते गये 
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

ये अजब सा चक्कर 
घनचक्कर बना ग़या 
कौन चला था ?
कौन रुका है ?
किसने किसको पाया ?
किसको खोया ?
क्या  है  तमाशा ?
क्यों ये बेचैनी ?
आंसू किसके लिये ?
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

तड़प  जो उठी दिल मे  
चन्द  पल  चुप तो रहो !
सुनो तो  जो लगातार 
कह रहा है !
तू है क्या? 
तेरी हस्ती है क्या ? 
रूह के सिवा 
क्या है खोने को ?
अहम के सिवा 
क्या तु लाया था ?
सत के सिवा 
क्या ले के जायेगा ?
इस के सिवा 
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

माया  छूटी
फेरे  टूटे 
मोह  के 
दर्द के 
पीड़ा के 
कसक के 
सब बन गये  
अचानक !!
सतचित्त आनंद 
सत  मे रहना 
चित्त मे रहना 
आनंद मे स्थित
जीवन पूरा जीना  
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................

अनंत मे गूंजते 
अट्टहास के 
सिवा कुछ नहीं 
समेटने को 
अब तक बाँधा 
कंकर  पत्थर 
फेंक  परे , सुन
प्रेम का गान 
गूँज उसी की 
तरंग उसी की
ध्यान उसी का
प्रेम उसी का  
जल मे रहना 
कमल समाना
कुछ वख्त निकला 
अपने लिये  तो ये जाना ...................



              ॐ ॐ ॐ
 © All rights reserved

रास

वृन्द ! चलो एक गीत बनाये ..
मधुर , सा उस पे साज बजाएँ 



दीप जलाएं सुरभित पुष्प चढ़ाएं 

संग मिल होली के रंग बिखरायें !



और निखारें कुछ और संवारें 

आओ मिल के गृहनींव बनायेँ !



भाव का छप्पर प्रेम की सांकल 

वातायन हो शोभित सुवासित !



बाग़ बगीचे , खग के कलरव 

खुशिओं के नर्तन गीतों के सुर !



देह मंदिर, दिया जला प्रेम का 

दुइ बातिन की लौ एक बना के !



बांसुरी बज उठे बिन सुरतान 

बोल फूंके हमारे उसमे प्राण !



आओ ! मिल के गीत बनायें ..
.

मधुर , सा उस पे साज बजाएँ 



Om Om Om


 © All rights reserved