प्यारी बिटिया,
बहते ! ये खुशियों के पल भी अजीब होते है
आँखे नम, होठों पे मुस्कान के फूल होते है
जन्म कहीं ओ भाग्य के फैसले कहीं होते है
दुआये दिल में सफर हौसलों से भरे होते है
फूलों की लड़ियाँ गूँथ रंगी हों जीवनमाला में
खुशबु बन महके झांझर सी छनके लाड़ली
सरलतम सुखमय प्रेममोती अनमोल जीवन
आशीषों से भर डोली तेरी हमसब सजाते है
बहते ! ये खुशियों के पल भी अजीब होते है
आँखे नम, होठों पे मुस्कान के फूल होते है
शुभकामनाये,
आशीर्वाद-
सहित-
प्रेम,
माँ