गीत नर्त संग मुस्काती , कहाँ गई तू मोहिनबाला

थोड़ा भूत है तो थोड़ा भविष्य
थोड़ी चाहत तो थोड़ी खलिश
जुम्बिश भरे डगमग हाथ में, थामे हुए मन-प्याला

स्वर्णभूषण देह पे रेशमवस्त्र
नृत्य संलग्ना प्रिय की ताल पे
वाह ! वाह ! में मशगूल हुआ जो, बेसुध मतवाला

मेरी गद्दी मेरी हाला मैं हूँ राजा
प्रिय प्रिय कह हौले बेसुध होता
मोहनी भरती मदिरा रिसता छलकता प्रेमपयाला

वस्त्र-भूषन वही हाला वही शाला
संगीत गुम, नृत्य हुआ मौन, तत्क्षण
हा ! कालगाल, देहअशक्त हुई, छूटा मदपयाला

चार कंधो पे हो सवार संसारद्वार पे
वही राजा, मधुशाला वही नृतबाला
गीत नर्त संग मुस्काती , कहाँ गई तू मोहिनबाला

© Lata
05-05-2017
<3
Image may contain: text