हमारा अंग अंग रोम रोम,
भगवान है
कन कन पसरा तन्त्रजाल,
विधान है
भगवान है
कन कन पसरा तन्त्रजाल,
विधान है
शिरा फैलाएं जाल अपना,
जीवन को
दौड़े *1धमनी में लाल रक्त,
जो प्राण है
जीवन को
दौड़े *1धमनी में लाल रक्त,
जो प्राण है
चार मिल सींचे हृदयांगन -
फुलवाड़ी को
पञ्चवि उर्ध्वमुख वो सुषम्ना का,
ताज है
फुलवाड़ी को
पञ्चवि उर्ध्वमुख वो सुषम्ना का,
ताज है
बांसुरी सी *2धमनी सात स्वर,
छिद्र युक्त
जिसमे, जीवन गीत-लय-सुर-
ताल है
छिद्र युक्त
जिसमे, जीवन गीत-लय-सुर-
ताल है
रत्न बांसुरी में फूंक मारे,
प्राण सरगम
आदिगीतकार का योजित,
शंखनाद है
प्राण सरगम
आदिगीतकार का योजित,
शंखनाद है
*धमनी = 1- केंद्रीय रक्तनलिका,2-धौंकनी (मेरु)
No comments:
Post a Comment