Saturday 16 December 2017

ना-राज

" मेरा इश्क सूफियाना "


जबसे जाना दीवाना हूँ तेरी सादगी का
जाना तेरे बारे में क्या! सोचता था मैं!  

ना-वाकिफ वो ही है जो वाकिफ नहीं है 
जाना नाराज वे ही है जो ना-राज हुए हैं

राज गहरा जाना गहरी चाहतों के बाद 
चाहने से पहले कितना अन्जाना था मैं! 

दर्मियान हमारे अब 'इश्क', कोई नहीं है
जाना भरोसा खुद को अब दे पाउँगा मैं!


from the poetess's core: So that; as knower, I never get angry towards happenings, my beloved. And add-on with word Jaana - जाना, used much time as Yamak alankaar in the different perspective. which has 
simple two meaning 
1- to know 
2- to beloved
saturday , 16 dec 2017 , 12:11pm
लता 

No comments:

Post a Comment