बादलों के इसपार ही नहीं, उसपार भी साफ़ दिखता है
न जाने क्यूँ, मुझे अपनी ही उड़ानों का असर मिलता है !
स्वप्न तुल्य जीवन सम्पदा, अभिसार भाव स्वप्नवत
जो जैसा भी है वैसा ही नैन का अभिराम उसे मिलता है !
न धुंध का अँधेरा है, न रंगो की बरसात से गीला मन है
अब तो नील तू ही इस पार से उस पार तलक मिलता है !
लौ ह्रदयदीप से अंगड़ाई ले जो तू निकली बाहर इकबार
रौशनी से रौशन हरसू सुख़नवर मुस्कराता तू मिलता है !
Om Pranam
No comments:
Post a Comment