Friday, 26 July 2019

सुनो! आज माली बहुत खुश है

उम्मीदों का बागीचा


सुनो! आज माली बहुत खुश है
बैरन जमीं की सौगात मिली है
सोचता है कल से क्यों आज से
शुरू करे गुड़ाई रोपाई बुआई!
अभी बस बरसात होने वाली है
हरियाली से बादल की गड़गड़
ऊपर इंद्रधनुष दिखने वाला है
और ये गुलिस्तां खिलनेवाला है
चिड़ियाँ घरोंदे बना,चचहायेगी
तितली का जत्था उड़नेवाला है
सुगंध फूलों की भीआनेवाली है
उसकी मेहनत रंग लानेवाली है


No comments:

Post a Comment