छोटे शिवा
--------------
आमंत्रण है इस राह के पथिक का तुमको
इस उपवन में चहुँ सुवास का ही वास है।
ये तो नहीं पता के कब क्या और कितना
बेचैनियाँ दुश्वारियां झंझावात जो जीवन के
तुमसे तुम्हारे अधूरेपन की कहानी कहेंगी
इठलाती बलखाती हरहराती गंग उतरेगी
शिवसम उन्हें बांधने को योगी तो होना है!
समेटना विशालप्रवाह को मस्तकजटा में
सर्व मंगल को उसकी स्निग्ध धार काफी है
चन्द्रकला भी जटा में अटकाना छोटे शिवा
--------------
आमंत्रण है इस राह के पथिक का तुमको
इस उपवन में चहुँ सुवास का ही वास है।
ये तो नहीं पता के कब क्या और कितना
बेचैनियाँ दुश्वारियां झंझावात जो जीवन के
तुमसे तुम्हारे अधूरेपन की कहानी कहेंगी
इठलाती बलखाती हरहराती गंग उतरेगी
शिवसम उन्हें बांधने को योगी तो होना है!
समेटना विशालप्रवाह को मस्तकजटा में
सर्व मंगल को उसकी स्निग्ध धार काफी है
चन्द्रकला भी जटा में अटकाना छोटे शिवा
19/07/2019
वो जीवनदायनी गंगा है, भुलशोनथी छोटे शिवा
-----------------------------------------------------
देखो वो आकाश से उतर रही है सीधा तुम तक
-----------------------------------------------------
देखो वो आकाश से उतर रही है सीधा तुम तक
वो जीवनदायनी गंगा है, भुलशोनथी छोटे शिवा
दुग्धधार सी उज्जवल गड़गड़ करती अमृतमयी
वो जीवनदायनी गंगा है, भुलशोनथी छोटे शिवा
सुखदुख कर्मजाल मेल लिए ,तुम्हे स्नान कराती
उसे न देख पाओगे तिनके से अस्तित्व के साथ
वो जीवनदायनी गंगा, बाद माँ वत स्नान न करा
जटा में आ बैठ जाएगी, भुलशोनथी छोटे शिवा
याचना एक धार का करेगी सर्वकल्याण के लिए
वो जीवनदायनी गंगा है, भुलशोनथी छोटे शिवा
अस्तित्व-बीज को धरा में बो दो यहीं छोटे शिवा
वो जीवनदायनी गंगा है, भुलशोनथी छोटे शिवा
योगतप से वृक्षसम जब स्थिर सुदृढ़ सक्षम होना
वो जीवनदायनी गंगा है, भुलशोनथी छोटे शिवा
सुलझाना न विशाल जटाएँ खोलना छोटे शिवा
वो जीवनदायनी गंगा है, भुलशोनथी छोटे शिवा
20/07/2019
No comments:
Post a Comment