Sunday, 12 February 2017

हाँ , मैं सिर्फ " वो " बीज हूँ/ Yes! Only I'm That Seed






आह ! मैं एक बीज हूँ
हाँ , मैं सिर्फ " वो " बीज हूँ।
कैसे बड़ा हो सकता हूँ
अपनी माँ के गर्भ में 
रहता हूँ मैं बीजरूप में
हमेशा से ; वहां " मैं "
विश्वास करो ! मैं तो
केवल बीज हूँ ; हमेशा से 


हमेशा से जो 
कठिनतम प्रयास में है
वृक्ष बन जाने के
हर समय , हर स्तर पे
हर तल के लिए
चाहे ये ह्रदय की धरती हो
या हो फिर दिमाग की
या फिर हो धरती मित्र-पञ्चतत्व की


मेरी ही  बेहतरीन खेती के लिए
प्रकर्ति सुन्दरतम है माध्यम
जो उचित पोषण सुलभ कराती है
उचित मौसम में , मेरे प्रयासों से
और मुझमे वो चमत्कारी क्षमता
अपने एक बीज के अंदर

वहन करता हूँ हजारों बीज 

किन्तु फिर भी मैं इक बीज हूँ
बौद्धिक प्रवीण-विश्वास समूह संग
विकसित हो जो स्वस्थ वृक्ष
बन जाना चाहता है
वृक्ष जो तैयार है
स्वस्थ फलो को पकाने के लिए
फल जो अपने जैसे ही
स्वस्थ हजारो बीजो को छिपाये है
ये एक बीज का अधिकतम
कौशल-प्रदर्शन है ; अपने प्रति .
अंततः एक बीज को ही जन्म दे सकता है
मुझे भलीप्रकार ज्ञात है , आराम पाता हूँ
जब मैं खुद को बीज रूप में विश्राम दे पाता हूँ
एक नन्हे शिशु जैसा वापिस दौड़ के
अपनी माँ की गोद में छुप जाता हूँ
तो ; मैं वही सिखा सकता हूँ , जो मैं हूँ
बीज से बीजरूप में जन्म लिया हूँ
वापिस बीज में ही लौट जाऊंगा
आह ! मैं एक बीज हूँ
हाँ , मैं सिर्फ " वो " बीज हूँ।

** "मैं "अनंत की व्यक्तिगत सत्ता के लिए

: translation :
Oh ! I'm Seed, Only I'm Seed How can I grow Old! In the womb of mother I'll reside as seed ever; There... Trust ! we're only seed forever. Trying hard to become Tree Each time on every plane, For every surface, Either land of heart, or It's Land of mind, or It's a play with friends elements ....! For best My cultivation - Nature is the best mediator - Provider of essentials nourishment In seasons with our efforts. And we have miraculous potential To carry infinite seeds inside of a Seed. Still; I'm One Seed only. With skill-sets of beliefs Ready to be a healthy tree Ready to ripe best fruit within, To manifest thousands of seeds Best potential to create "A seed" Can give Birth to A Seed Only. I knew it well, Feel rest To set me as a seed Like a small kid always try to Run back to find - Peace in Mother's lap So; can guide only what I've. I've taken birth as seed Go back in the seed again. Oh ! I'm A Seed, Only, I'm That Seed...........!! **The Trem "I" used for Infinite existence of Individual

© Lata's World

1 comment: