यानि के ; ये तार
वो तार नहीं
यहाँ संकेत मिलता है
प्रमाण नहीं
हर स्तर पे सिर्फ संकेत
अंतर्जगत से लेकर बाह्य जगत तक
जान सको तो जान लो
इनको प्रमाण मान सको तो मान लो
पर सुन के /पढ़ के नहीं
सागर मध्य उतर के " हो-के " जल से
पहचान बना सको तो
पहचान बना लो
प्रमाण के रेत- कण मुठी में ही
बंद रह जायेंगे
धीरे से वहां से भी फिसल जायेंगे
हवा को मुठी में कैसे बाँध पाओगे
झनझनाते वीणा के तार के कम्पन
ब्रह्मलीन हो जायेगे
तरंग बन के नयी शक्ल धर आएंगे
जान की पहचान करोड़ों में भी
जान बन समक्ष उस योग्य की
योग्यता उभर कर जब आएगी
लाख परतों के पीछे भी बैठा वो
फिर खिलाडी चुप नहीं पायेगा
अजब प्रेम पहेली है
जो हर मोड़ पे मुँह घूँघट में ढांप
सम्मोहनयुक्त आमंत्रण देती
निरंतर ...खड़ी है , और
पलक झपकते ही
रूप ... रंग .... गंध
स्पर्श ... अहसास
मायावी सब बदल लेती है
संकेत ही संकेत में कहे - .
" समझो न नैनो की भाषा "
कह के चल पड़ती धुंध की ओर
सहूलियत वास्ते संपर्क-सूत्र
भी देती पीछे छोड़, "चले आओ" कहे
वो है " जल से जल का "
सत्तर प्रतिशत उपस्थिति का अर्थ है
ये प्रतिशत व्याप्त रूप बदलती
तरल भी गरल ठोस वाष्प होती
जलधार के बनते स्पष्ट जलतार
अर्थ है ! अर्थ है ! अर्थ है ! जोड़ है !
ये जलतार उस जलतरंग से जुड़ बहे
इस जोड़ को कहने में जानने में -
विज्ञानं ओ अध्यात्म ही समर्थ है
जल ही समां जाये ऊर्जा बन जल में
यूँ ऊर्जा बहे ऊर्जा को , है निश्चित
अथाह जलनिधि के अन्तस्तम में गहरे उतर
नैनो से तनिक तुम भी " दो बूँद " गिराओ
वो तार नहीं
यहाँ संकेत मिलता है
प्रमाण नहीं
हर स्तर पे सिर्फ संकेत
अंतर्जगत से लेकर बाह्य जगत तक
जान सको तो जान लो
इनको प्रमाण मान सको तो मान लो
पर सुन के /पढ़ के नहीं
सागर मध्य उतर के " हो-के " जल से
पहचान बना सको तो
पहचान बना लो
प्रमाण के रेत- कण मुठी में ही
बंद रह जायेंगे
धीरे से वहां से भी फिसल जायेंगे
हवा को मुठी में कैसे बाँध पाओगे
झनझनाते वीणा के तार के कम्पन
ब्रह्मलीन हो जायेगे
तरंग बन के नयी शक्ल धर आएंगे
जान की पहचान करोड़ों में भी
जान बन समक्ष उस योग्य की
योग्यता उभर कर जब आएगी
लाख परतों के पीछे भी बैठा वो
फिर खिलाडी चुप नहीं पायेगा
अजब प्रेम पहेली है
जो हर मोड़ पे मुँह घूँघट में ढांप
सम्मोहनयुक्त आमंत्रण देती
निरंतर ...खड़ी है , और
पलक झपकते ही
रूप ... रंग .... गंध
स्पर्श ... अहसास
मायावी सब बदल लेती है
संकेत ही संकेत में कहे - .
" समझो न नैनो की भाषा "
कह के चल पड़ती धुंध की ओर
सहूलियत वास्ते संपर्क-सूत्र
भी देती पीछे छोड़, "चले आओ" कहे
वो है " जल से जल का "
सत्तर प्रतिशत उपस्थिति का अर्थ है
ये प्रतिशत व्याप्त रूप बदलती
तरल भी गरल ठोस वाष्प होती
जलधार के बनते स्पष्ट जलतार
अर्थ है ! अर्थ है ! अर्थ है ! जोड़ है !
ये जलतार उस जलतरंग से जुड़ बहे
इस जोड़ को कहने में जानने में -
विज्ञानं ओ अध्यात्म ही समर्थ है
जल ही समां जाये ऊर्जा बन जल में
यूँ ऊर्जा बहे ऊर्जा को , है निश्चित
अथाह जलनिधि के अन्तस्तम में गहरे उतर
नैनो से तनिक तुम भी " दो बूँद " गिराओ