बहुत खामोश पर हमेशा मुस्कराने वाला
ऐसा जिसमे कोई कमी ढूंढे सा न निकले
ऐसा वो सजीला बांका उच्च पदासीन था
उस एक ऐसे की वो भाग्य से अर्धांगिन थी
ये हर बात बाँटना चाहती बहुत बोलती थी
के यूँ उसका शर्मीलापन कम हो ख़त्म हो
दोस्तों के संग शराब लेता तो गाल गुलाबी
और एक जबरदस्त मौन को ओढ़ लेता था
दोस्त समझती थी उसे बहुत प्रेम करती थी
तब इसने संकल्प लिया उसका मौन तोड़ेगी
जो भी हो दिल में दिल की तह तक पहुंचेगी
ऐसा हुआ ! मौन टूटा इक दिन वो बोल पड़ा
जो जो वो अपनी धुन में जिस तरीके से बोला
उसे सुन अवाक हो उसके बोल सारे ख़तम
उसका दोस्त गायब हो चुका था, ये कौन था?
ज्यूँ कोई सुन्दर वस्त्र में कुरूप व्यक्तित्व था
जिसकी सोच की अपनी उड़ान थी, दृष्टि थी-
उसके देखने का अपना अंदाज था, स्पर्धा थी
और वो चुप , आखें भरी, होंठ सिले थे उसके
वो कभी बोल नहीं पायी उससे दिल की बात