आवाज में कड़की जवां और हृष्टपुष्ट थे
बड़े चर्चे थे उनके जब साहब जिन्दा थे
उम्र की लाठी चली उनपे तोहमत लगी
उन्हें ऐसा नहीं बल्कि ऐसा होना चाहिए
ये देखो इस बात पे ऐसा क्यूँ कह दिया
वो देख बेमतलब इधर उधर डोलते है
आज उन्होंने बजार में गजब कर दिया
आज उन्होंने हमारी बात ही नहीं सुनी
बुढ़ापे में ऐसा किया सठिया गए है क्या
जो बना खा लिए मन का खा नहीं सके
आज वो नहीं है, किसी को भी याद नहीं
सबकी है जिंदगी उन्हें भी कहने वाले हैं
वे सब जिन्दा , कहे की परवाह में परेशां
जो बेचारे परवाह में गए उनको भूल गए
ये कैसा चक्कर है, चक्कर में चक्कर है
धनुसा घनचक्कर हो बोलता अपने लिए
© Heart's_Lines / Lata Tewari
बड़े चर्चे थे उनके जब साहब जिन्दा थे
उम्र की लाठी चली उनपे तोहमत लगी
उन्हें ऐसा नहीं बल्कि ऐसा होना चाहिए
ये देखो इस बात पे ऐसा क्यूँ कह दिया
वो देख बेमतलब इधर उधर डोलते है
आज उन्होंने बजार में गजब कर दिया
आज उन्होंने हमारी बात ही नहीं सुनी
बुढ़ापे में ऐसा किया सठिया गए है क्या
जो बना खा लिए मन का खा नहीं सके
आज वो नहीं है, किसी को भी याद नहीं
सबकी है जिंदगी उन्हें भी कहने वाले हैं
वे सब जिन्दा , कहे की परवाह में परेशां
जो बेचारे परवाह में गए उनको भूल गए
ये कैसा चक्कर है, चक्कर में चक्कर है
धनुसा घनचक्कर हो बोलता अपने लिए
© Heart's_Lines / Lata Tewari