Thursday, 29 August 2019

सोच में हूँ


Image may contain: fire

सच में अब मैं सोच में हूँ
अजब कश्मकश जद्दोजहज में हूँ
आदमी हुनर के लिए जीता है
या हुनर अपने आप सर चढ़ बोलता है

सच में अब मैं सोच में हूँ
दिल से निकली बात दिल तक पहुंची
या दिल तक बात पहुँचाने
मैं अथक कोशिशों को अंजाम देता हूँ

सच में अब मैं सोच में हूँ
सच था कभी लिखता था दिल से दिल की
अब तो दिलों तक जाने को 
घूमेरस्ते तंगगली उलझेनुक्कड़ तै करता हूँ

© HEART'S LINES / LATA 

Picture curtsy Chaman Nigam ji  

No comments:

Post a Comment